यंग मैन को ही डेट करेंगी केट…..
हॉलीवुड की मॉडल केट मॉस के बारे में चर्चा है कि मॉडल केट मॉस अपने 28 साल के बॉयफ्रेंड काउंट निकोलई से अलग हो गई हैं। तथा अब सुनने में आ रहा है कि केट मॉस आजकल काउंट निकोलई से भी दस साल छोटे लड़के को डेट कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक जानीमानी सुपरमॉडल तकनीकी तौर पर तो अभी भी शादीशुदा हैं। केट ने जैमी हिंस से शादी की थी। मगर इसके परे वो अपने करीबी दोस्त रिचर्ड कर्टिस के बेटे जैक को डेट कर रही हैं।
दोस्त ने कहा ‘हां! यह सच है। वो और निकोलई अब साथ नहीं हैं। और यह बात भी सच है कि अब वो जैक के साथ समय बिताकर बहुत खुश हैं। उम्र का अंतर उसके लिए कोई मायने नहीं रखता है।’ दोस्त ने बताया ‘यंग मैन को वो अपने लिए योग्य मानती हैं। वो हमेशा से चाहती थी कि जब तक 30 साल की नहीं हो जाती यंग मैन को ही डेट करेंगी।
यह भी उनके लिए एक सम्मान की बात जैसा ही है। वो इस कंपनी को खूब एंजॉय करती है।’ उनके दोस्तों ने आगे कहा कि वह अपने जीवन के इन पलों का बहुत ही सुखद आनंद ले रही है।