स्वास्थ्य
यदि आपके आस पास किसी को हार्ट अटैक हो तो क्या करें
हार्ट अटैक आने वाले व्यक्ति में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे छाती के अंदर तेज दर्द होना, पसीना आना, घबराहट होना साथ ही उस इंसान को लगने लगता है कि अब मैं मरने वाला हूं। और अगर यह लक्षण 15 से 20 मिनट तक आराम करने से भी ठीक नहीं होते हैं तो यह हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं।
ऐसे में उस व्यक्ति को सबसे पहले किसी नजदीकी मेडिकल सेंटर में लेकर जाये। लेकिन अगर आपको लगता है कि मेडिकल सेंटर में जाने में समय लग सकता है तो डिस्प्रिन की टेबलेट्स पानी में मिलाकर उसे दें। इससे ब्लड क्लॉट बढ़ना कम हो जाता है। हार्ट अटैक में बनने वाला ब्लड क्लॉट धीरे-धीरे साइज में बढ़ने लगता है। डिस्प्रिन लेने से कम से कम बढ़े हुए क्लॉट का साइज नहीं बढ़ेगा, वह उसी साइज में रुक जायेगा। लेकिन आपको फिर भी किसी भी मेडिकल सेंटर पर जल्दी से जल्दी जाना है।