अन्तर्राष्ट्रीय

यमन के बाजार में आतंकवादी हमला, 18 की मौत

एजेंसी/ yemenयमन के दक्षिणी प्रांत तैज में शुक्रवार शाम को एक बाजार में रॉकेट से हमला किया गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए.

घटना में 18 लोगों की मौत
एक सुरक्षा सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि तैज के व्यस्तम बाजार में हुई इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई. इसमें अधिकतर महिलाएं थी, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. ये लोग खरीदारी करने बाजार पहुंचे थे.

शिया हौती समूह ने किया हमला
यमन के सूत्र ने बताया, ‘शिया हौती समूह के आतंकवादियों ने रिहायशी क्षेत्र और भीड़-भाड़ वाले बाजार में रॉकेट दागे और मोर्टार से हमला किया. इसमें कई निर्दोष लोग मारे गए और घायल हो गए.’ इस दौरान, मीडिया आउटलेट में शिया हौती विद्रोहियों ने इस हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया.

घायलों का चल रहा है इलाज
स्थानीय चिकित्सा सूत्रों का कहना है कि जब तैज के बाजार में रॉकेट दागे गए, तो 35 से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय चिकित्सकों ने बताया कि तैज के अस्पताल घायलों के लिए जरूरी रक्त दान और चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button