International News - अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
यमन में हिंसक झड़प में 60 लोगों की मौत

सना : उत्तरी यमन में दो कबीलों के बीच हुई हिंसक झड़प में कल 60 लोगों की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक ओमरान प्रांत में शिया समुदाय के विद्रोही हुती कबीले और हाशिद कबीले के लोगों के बीच कल हुए खूनी संघर्ष में हुती कबीले के 40 और हाशिद कबीले के कम से कम 20 लोग मारे गए. गौरतलब है कि हुती कबीले के लोगों ने गत पांच जनवरी को हाशिद कबीले के वर्चस्व वाले ओमरान प्रांत पर हमला किया था और तब से दोनो कबीलों के बीच हिंसक संघर्ष जारी है.