अन्तर्राष्ट्रीय
यमन में 55 लोगों वाला जहाज हुआ लापता ; खोज जारी
अदन । यमन के पूर्वी तट के पास हिंद महासागर में एक नौका(जहाज) अचानक से गायब हो गई है।इस नौका में कम से कम 55 लोग सवार थे। सुकोत्रा द्वीप में स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से जारी एक बयान में कहा, ‘हमें शनिवार को एक रिपोर्ट मिली कि महोहर का बंदरगाह सुकोत्रा द्वीप की ओर जाने के बाद 55 लोगों के साथ एक नौका लापता हो गई।’
एक स्थानीय अधिकारी ने कहा, ‘हमने लापता जहाज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ संपर्क किया और एक खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। फेरी महरा से पहले सप्ताह में रवाना हुई थी लेकिन समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचने में विफल रही, जिससे खतरे की घंटी बज गई।