यहाँ भरी जवानी मे शादी से पहले लडकियो को करना पडता है ये काम…
उत्तर कोरिया एक ऐसा राज्य है जहां की सड़कों पर आपको एक से बढ़कर एक सौंदर्य से परिपूर्ण युवतियां वहां का ट्रैफिक संभालती ही नजर आएंगे ट्रैफिक संभलती इन लड़कियों की पहचान उनकी नीली स्क्रीन और फिटनेस मानी जाती है साथ ही उन्हें एक बेहतर आकर्षक टोपी भी दी जाती है उत्तर कोरिया की जनता इन ट्रैफिक युवतियों का काफी आदर सम्मान करती है और उन्हें सम्मान के नजरों से ही देखती है वहां की ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए चयन होना काफी चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि ट्रैफिक में चयन के लिए आपको सुंदर होना अति आवश्यक है.
ट्रैफिक लेडिस का चयन अंकित सुंदरता देख कर की जाती है उत्तर कोरिया लेडीस ट्रैफिक की सहायता से अपने देश की खूबसूरती का प्रदर्शन करती है हालांकि इन ट्रैफिक लेडीस कि यह नौकरी अल्पावधि के लिए ही होती है और इसमें कई बंधन भी होते हैं यदि महिला शादी के बंधन में बंधने चाहती है तो उसे यह नौकरी छोड़ना पड़ती है ताकि उसके स्थान पर किसी अन्य महिला का चयन किया जा सके.
ट्रैफिक लेडीस में वह अपनी सेवा महज कुछ वर्षों तक ही दे सकती है इन महिलाओं को ट्रैफिक नियंत्रण करने की पूर्ण रूप से ट्रेनिंग दी जाती है ताकि अपने कार्यकाल में उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जिससे वहां की महिलाएं समझदारी और अपनी होशियारी से करती है.
ट्रैफिक का नियम है कि यदि महिला शादी कर लेती है तो उसे वह नौकरी से रिटायरमेंट लेना पड़ता है क्योंकि शादी के बाद महिलाएं ट्रैफिक लेडीस का भात नहीं उठा सकती.
उत्तर कोरिया में ट्रैफिक लेडीस अपना कार्य उस समय से कर रही है जब सड़कों पर इक्का-दुक्का ही गाड़ियां चलती थी यानि कि सन 1980 से वह अपनी सेवा जनता को दे रही है ट्रैफिक लेडीस अपनी अपने काम को अनुशासन और लगन के साथ करती है.