राष्ट्रीय

यहां खुला देश का पहला कंडोम का शोरूम

moods3भारत में जहां कुछ लोग खुलेआम सेक्स की बातें करने को पाप समझते हैं उन्हें बता दें कि देश में पहला कंडोम शोरूम खुल गया जो उन लोगों की मान्यताओं को चुनौती दे रहा है जो सेक्स को एक गलत नजरिए से देखते हैं. अगली स्लाइड में देखें कहां खुला है देश का पहला कंडोम शोरूम.

गोवा में देश का पहला कंडोम शोरूम खोला गया है. जब से ये शोरूम खुला है तब से अब तक यहां महिलाएं पुरषों के मुकाबले ज्यादा विजिट कर रही हैं.

देश में सेफ सेक्स की को बढ़ावा देने के लिए मूडस ने यह कंडोम शोरुम खोला है. इस शोरूम में आपको कंडोम के कई फ्लैवर और उनसे जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी.moods

इस कंडोम शोरूम से न्यूलीमैरिड कपल और हमारे देश के युवाओं को काफी कुछ जानकारियां मिल सकेंगी. आज के समय में सेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के चलते कई युवतियां प्रेग्नेंट हो जाती हैं.

इस शोरूम में आकर आप कंडोम खरीदने के साथ ही उसे या सेक्स से जुड़ी कोई बात का जवाब पा सकते हैं.

condamशोरूम में आपको सेक्स से होने वाली इंफेक्शन और कई परेशानियों के हल भी मिल जाएंगे.

 

Related Articles

Back to top button