
आप ने कई तरह के रोजगार सुने होगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा रोजगार बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना हो। ये रोजगार इतना अजीब है की आपको इसके बारे में पहली बार सुनने पर शायद विश्वास भी न हो। ये काम है पोर्न देखने का , जी हां डेनमार्क में एक ऐसा पब है जो आपको पोर्न देखने के पैसा देने जा रहा है।पब के मालिक का कहना है कि ऐसा करने से उनका पब फेमस हो जायेगा।
हालांकि ये नौकरी डेनमार्क में है लेकिन अगर आप ये नौकरी करते है तो आप इस नौकरी ने २ लाख रुपए महीने के कमाते है। तो अगर आप ये काम कर सकते है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है।
इस विज्ञापन में ये लिखा है कि जिसे पॉर्न देखने का शौक है वो इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते सकते हैं और बड़ी बात ये है कि हर रोज़ 20 घंटे पॉर्न फिल्म देखनी है जिसके लिए आपको 2 लाख रूपए दिए जायेंगे.
आज जब कई लोगों के पास रोजगार नहीं है ऐसे समय में ये नौकरी कई लोगों को पसंद आ सकती है। हालांकि इस नौकरी के लिए कोई ख़ास शर्त नहीं है बस आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा की होनी चाहिए।