यहां मिले बाघ के पैरों के निशान, रात में सुनाई पड़ती है दहाड़ने की आवाज, दहशत में लोग
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में उमरिया गांव के पास खेतों में गुरुवार को ग्रामीणों ने बाघ के पैरों के निशान देखे। इससे गांव में दहशत का माहौल है। किसान खेतों में जाने में डर रहे हैं। वन विभाग हालांकि अभी तक इससे बेखबर है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले भी खीरी के पिपरिया और परसपुर के पास खेत में बाघ की आहट मिली थी। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय उसके दहाड़ने की आवाज भी सुनाई पड़ती है। बाघ की दहशत से ग्रामीण रात भर आग जलाकर पशुओं और खुद की रखवाली करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सर्दियां शुरू होते ही हर साल बाघ जंगलों से खेतों की ओर निकल पड़ता है। इसके बाद कुछ दिन बाद खुद ही वापस जंगल मंे चला जाता है। हालांकि बाघ द्वारा किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है लेकिन बाघ ने अपनी चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है।