फीचर्डराष्ट्रीय

यात्री सुविधाओं में होगा गुणात्मक सुधार :रेलमंत्री प्रभु

2015_11image_14_37_04354325611_1448628668-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बरेली: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा है कि सरकार यात्री सुविधाओं में तेजी से गुणात्मक सुधार करेगी। बरेली जंक्शन, इज्जतनगर और सिटी स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए निर्माण कार्यों की आधारशिला रखने के बाद श्री प्रभु ने कहा कि नई ट्रेनों की घोषणा करने के रेल सेवा और यात्री सुविधाओं में सुधार की पक्षधर है। ट्रेनों की लेटलतीफी की आवृत्ति को कम करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के अलावा ट्रेन और स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए जापान समेत अन्य देशो से मदद ली जा रही है।रेलमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अपेक्षित सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार से करार किया जा रहा है। खानपान व्यवस्था सुधारने के साथ ही ट्रेनों में यात्री सुविधाएं बढाई जा रही हैं। रेल सेवा सुधार कार्य पब्लिक प्राइवेट पार्टन शिप (पीपीपी) मॉडल पर हों सकते है। प्रदेश में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुधार दिखेगा। उन्होने कहा कि रामनगर से आगरा सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन जल्द ही जयपुर तक प्रतिदिन संचालित की जाएगी।रेलमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों और जनता की मांग पर आगामी जनवरी से एक ट्रेन बरेली से दक्षिण भारत तक संचालित होगी। रेलमंत्री ने इससे पहले पीलीभीत में ब्राडगेज निर्माण कार्य और अन्य योजनाओं का जायजा लिया। ब्रॉडगेज ट्रैक बरेली से पीलीभीत किया जा रहा है। इस मौके पर आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप समेत कई प्रमुख नेता और पूर्वोत्तर रेलवे तथा उत्तरी रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button