उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

यादव सिंह मामले में गिरफ्तार रामेन्द्र की सीबीआई कोर्ट में पेशी

Yadav-Singh-High-Court1मेरठ. उत्तर प्रदेश नोएडा के पूर्व इंजिनियर-इन-चीफ यादव सिंह की आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार सहयोगी और सहायक परियोजना अभियंता रामेन्द्र की सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी. रामेन्द्र की तीन दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है.

इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को रामेन्द्र को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने गुरुवार को रामेन्द्र को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था. गिरफ्तारी के बाद रामेन्द्र को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया था.

गौरतलब है कि रामेन्द्र ही यादव सिंह के इशारे पर बिल्डर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स को ठेका देता था और उनकी डायरी मेन्टेन करता था. रामेन्द्र की गिरफ्तारी करप्शन के मामले में हुई है.

इससे पहले सीबीआई ने यादव सिंह के खिलाफ, चीटिंग, धोखाधड़ी, आया से अधिक संपत्ति और प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. रामेन्द्र की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई को उम्मीद है कि और कई गिरफ्तारियां जल्द हो सकती है.

 

Related Articles

Back to top button