टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

युवाओं के लिए एयरफोर्स में जाने का सुनहरा मौका

  • 12 जिलों के लिए भर्ती 5 से 8 अगस्त तक

चंडीगढ़ : पंजाब के पीएपी ग्राउंड में आठ से दस अगस्त तक वाली वायुसेना भर्ती होगी। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं। कार्यकारी डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि यह भर्ती जालंधर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, पठानकोट, रूपनगर, मोगा, लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, बठिंडा और कपूरथला के युवाओं के लिए करवाई जा रही है। उनका जन्म 19 जुलाई 1999 से एक जुलाई 2003 के बीच हुआ होना चाहिए।

50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास व अंग्रेजी में भी इतने ही फीसद अंक आए हों। जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट, एसबीएस नगर, रूपनगर व मोगा जिले के युवाओं की शारीरिक फिटनेस व लिखित टेस्ट पांच अगस्त को होगा। वहीं, लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, बठिंडा और कपूरथला जिलों के युवाओं का टेस्ट सात अगस्त को होगा। यह भर्ती रैली ग्रुप वाई यानि ऑटोमोबाइल टेक्निशियन और आईएएफ पुलिस के लिए करवाई जा रही है। युवा इन जिलों का निवासी होना जरूरी है। भर्ती के दिन बारहवीं का सर्टिफिकेट, चार-चार फोटो कॉपी व दस फोटो लेकर आना होगा।

Related Articles

Back to top button