Entertainment News -मनोरंजन
युवा नहीं दिखना चाहतीं डियाज

लास एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरन डियाज सुस्त नहीं बनना चाहतीं और साथ ही उन्हें यह बात समझ नहीं आती कि समाज युवा चेहरे पर जोर क्यों देता है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार डियाज ने कहा ‘‘मैं ईश्वर से कहती हूं कि मुझे उम्रदराज दिखना क्यों पसंद है। महिलाओं से कहा जाता है कि अगर वह प्रकृति का सामना नहीं करती और पूरी जिंदगी 25 की रहती हैं तो वह उनकी निजी असफलता है।’’ उन्होंने कहा ‘‘लेकिन मैं वहां नहीं रूकना चाहती जहां मैं थी। मैं स्थिर नहीं होना चाहती।’’