स्पोर्ट्स
‘यूनिवर्स बॉस’ ने अपने बयान से उड़ाए गेंदबाजों के होश

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वन-डे सीरीज से पहले घोषणा की थी कि 2019 विश्व कप के बाद वह वन-डे क्रिकेट से संन्यास लेंगे। मगर इसके बाद से उन्होंने चार मैचों में 115.66 की औसत और 120.06 के स्ट्राइक रेट के साथ 347 रन बनाए। इसका परिणाम यह हुआ कि गेल ने एक बार फिर अपने फैसले पर विचार करने का फैसला लिया है

39 वर्षीय बल्लेबाज ने बुधवार को हर किसी को याद दिलाया कि उम्र महज आंकड़ा है। उन्होंने सिर्फ 97 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्के की मदद से 162 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
गेल ने कहा, ‘मेरे ख्याल से मैंने जितने मैचों में शिरकत की है, उसमें से यह सबसे मनोरंजक मैचों में से एक रहा। क्रिकेट का यह शानदार मुकाबला था। मैंने काफी टी20 क्रिकेट खेली है, इसलिए 50 ओवर क्रिकेट में खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।’
गेल ने आगे कहा, ‘मुझे सिर्फ अपने शरीर पर ध्यान देने की जरूरत है और हो सकता है कि आपको क्रिस गेल ज्यादा समय तक खेलते हुए दिखे। चीजें जल्दी बदल जाती हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में शरीर में बदलाव आएगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है।’
गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वन-डे में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया। वह वन-डे इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे जबकि विश्व के 14वें बल्लेबाज बने। इस बारे में बात करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘10,000 रन का आंकड़ा पार करना शानदार एहसास है। मैंने टी20 में भी ऐसा किया था। मेरी दृष्टि से यह शानदार उपलब्धि है। वेस्टइंडीज के लिए ऐसा करना और विशेष है।’
गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वन-डे में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया। वह वन-डे इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे जबकि विश्व के 14वें बल्लेबाज बने। इस बारे में बात करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘10,000 रन का आंकड़ा पार करना शानदार एहसास है। मैंने टी20 में भी ऐसा किया था। मेरी दृष्टि से यह शानदार उपलब्धि है। वेस्टइंडीज के लिए ऐसा करना और विशेष है।’
।