स्पोर्ट्स

यूनुस ने की विश्वकप के बाद संन्यास की घोषणा

yunus khanब्रिसबेन : विश्वकप में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद आलोचनाओं में घिरे पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की हैं हालांकि वह टेस्ट मैच में खेलते रहेंगे। यूनुस ने मंगलवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, मैं 2015 विश्वकप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा। टेस्ट क्रिकेट में खेलता रहूंगा। इस घोषणा के कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि पूरे करियर में आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप सभी को प्यार। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आदेशों के खिलाफ जाकर यूनुस की सोशल मीडिया पर की गई इस घोषणा ने उनके इरादों को स्पष्ट कर दिया हैँ पीसीबी ने विश्वकप के दौरान खिलाड़ियों को ट्विटर और फेसबुक से दूरी बनाने के लिए कहा था।
विश्वकप में यूनुस के खराब प्रदर्शन के बाद उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों ने उन्हें टीम पर एक बोझ करार दिया था। 37 वर्षीय युनूस को दिसंबर में अबुधाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने और वनडे क्रिकेट में 250 से ज्यादा रन बनाने के अनुभव के मद्देनजर विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। चौथी बार विश्वकप में खेल रहे यूनुस चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ छह रन ही बना सकें जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सकें। विश्वकप से पहले जनवरी में यूनुस ने कहा था कि मैं सिर्फ टेस्ट मैच ही नहीं खेलना चाहता। मेरी फिटनेस आपके सामने है। जब मुझे लगेगा कि मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा तो मैं सन्यास ले लूंगा। जब तक मैं फिट रहूंगा तब तक खेलूंगा।

Related Articles

Back to top button