करिअर
यूपीएसएसएससी परीक्षा: एसटीएफ की प्रदेश भर में छापेमारी में तीन सॉल्वर गिरफ्तार

यूपीएसएसएससी द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2018 को लेकर यूपी एसटीएफ ने पूरे प्रदेश में छापेमारी कर तीन सॉल्वर गिरफ्तार किए। जिसमें से दो की गिरफ्तारी लखनऊ से जबकि एक की गोरखपुर से हुई है।
लखनऊ के कृष्णा कान्वेंट इण्टर कॉलेज जानकीपुरम्, लखनऊ से सॉल्वर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह बिहार के आरा के रहने वाला हैं। मनीष अभ्यर्थी राजू पटेल निवासी सांगीपुर, प्रतापगढ़ की जगह परीक्षा दे रहा था।
इसके अलावा एक अन्य सॉल्वर सत्येंद्र कुमार जो कि जहानाबाद, बिहार का रहने वाला है, को महानगर इण्टर कॉलेज, कृष्णानगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। सत्येंद्र अभ्यर्थी कुलदीप यादव निवासी जमालपुरी सुजाली की जगह परीक्षा दे रहा था। इसके अलावा एक सॉल्वर की गिरफ्तारी गोरखपुर से हुई है।