उत्तर प्रदेशफीचर्डस्पोर्ट्स

यूपीबीए से निकाले गये विजय सिन्हा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित हुई। बैठक में एसोसिएशन के पूर्व महासचिव डा. विजय सिन्हा और उनके बेटे निषांत सिन्हा (पूर्व संयुक्त सचिव) को यूीपबीए से बाहर करने का फैसला किया गया। डा. सिन्हा और उनके बेटे निशांत पर घपला, गबन, घोटाला, और खिलाड़ियों का शोषण करने का आरोप है। हालांकि डा. सिन्हा ने इस बैठक को असंवैधानिक बताते हुए फैसला मानने से इनकार कर दिया है। यूीपबीए से जुड़े मुख्यमंत्री के सलाहकार आलोक रंजन, सीनियर आईएएस अधिकारी आलोक रंजन, सीनियर आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल, महेश गुप्त, भुवनेश कुमार, अरिंदम भट्टाचार्य व डा. अखिलेश दास गुप्ता आदि की मौजूदगी में कार्यकारिणी की बैठक हुई। डा. सिन्हा व निशांत को एसोसिएशन से संबंधित किसी यूनिट की प्राथमिक सदस्यता से भी निकाल दिया गया है। इन दोनों पर वित्तीय अनियमितता, गबन, पद का दुरुपयोग, घोटाला और खिलाड़ियों का शोषण करने का गंभीर आरोप है।
यूपीबीए में आलोक रंजन अध्यक्ष और डा. अखिलेश दास गुप्ता चेयरमैन हैं। बैठक में डा. सिन्हा व निषांत के अलावा लगभग सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। यूपीबीए के शीर्स पदाधिकारियों को डा. सिन्हा व उनके बेटे के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। संघ ने इन शिकायतों की जांच करवाई। इसमें शुरुआती जांच में डा. सिन्हा और उनके बेटे दोसी पाये गये। इसलिए दोनों पर कार्रवाई करते हुए उनके पदों से हटा दिया गया। इसके साथ ही सेवाविवृृत्त न्यायमूर्ति कुषवाहा की अध्यक्षता में एक जांच समिति भी बनायी गयी है। इसमें डा. सिन्हा और उनके बेटे को दोसी पाया गया। चूंकि डा. सिन्हा बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के भी महासचिव थे, इसलिए पिछले माह उन्हें इस पद से भी हटा दिया गया था।
कार्यकारिणी की बैठक में बैडमिंटन व इसके खिलाड़ियों के हित में कई प्रस्ताव भी पारित किये गये। इसमें तय किया गया कि स्कूली स्तर पर बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। साथ ही साइना नेहवाल व पी.वी. सिन्धू के कोच गोपीचंद को यूपीबीए में बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया जाएगा। इसका अनुबंध हो चुका है। इतना ही नहीं, यूपीबीए अकादमी के लिए फिजियोथेरेपी सेंटर को अत्याधुनिक बनाया जाएगा।
बैठक में यूपीबीए के चेयरमैन डा. अखिलेश दास गुप्ता, अध्यक्ष आलोक रंजन, नवनीत सहगल आईएएस, महेश गुप्ता आईएएस, भुवनेश कुमार आईएएस, एस.के. अग्रवाल, अरिन्दम भट्टाचार्य आईएफएस, मोनिका भोनवाल, आराधना मिश्रा विधायक, जुगल किशोर पूर्व सांसद, नसीब पठान पूर्व विधायक, अभिसेक पाल, एच.एस. तरकर (सभी उपाध्यक्ष यूपीबीए), कृृपाशंकर पूर्व कोसाध्यक्ष, अरुण कक्कड़ सचिव, डा. सुधर्मा सिंह कोसाध्यक्ष, राजेश सक्सेना संयुक्त सचिव, अनिल ध्यानी संयुक्त सचिव, आलोक सरन विधिक सलाहकार के अलावा भारतीय बैडमिंटन संघ व उ.प्र. ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षकगण के अतिरिक्त यूपीबीए के तमाम अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button