यूपी:सोशल इंजिनियरिंग के तार जोड़ने में जुटी भाजपा, निषाद समुदाय के बीच पहुंचेंगे पीएम मोदी
1 मई को यूपी दौरे पर जा रहे पीएम मोदी का जोर सोशल गणित साधने पर रहेगा। इसे ध्यान में रखते हुए ही उनके कार्यक्रम तय किए गए हैं। आम आदमी को रिझाने की कवायद में पीएम मोदी बलिया में पीएम उज्जवला योजना लांच के बाद 1 मई की शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गरीबों के बीच 1100 ई-रिक्शा का वितरण करेंगे। देर शाम अस्सी घाट पर वे निषाद बिरादरी के लोगों से रूबरू होंगे।
गंगा स्वच्छता में उनकी अहमियत बताते हुए पीएम मोदी निषाद- मल्लाह बिरादरी के लोगों को गंगा को प्रदूषण से मुक्त कराने के उपाय भी बताएंगे। सीधी चर्चा के जरिए पीएम मोदी उनका दर्द भी सुनेंगे। इस अवसर पर गंगा स्वच्छता के प्रयास को बढ़ावा देने के लिए वे निषाद और मल्लाह बिरादरी के लोगों को ई-नाव भेंट करेंगे। ये ऐसी नावें हैं जिनके चलने से गंगा में प्रदूषण नहीं होगा। माना जा रहा है कि ऐसे नावों के चलन से गंगा को प्रदूषण से मुक्त कराने में सफलता मिलेगी। हालांकि शुरूआती दौर में 11 ई-नावों का वितरण होगा। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ेगी।
गंगा मुक्ति के जरिए निषाद -मल्लाह बिरादरी के लोगों से पीएम की सीधी मुलाकात को भाजपा के सोशल इंजिनियरिंग को साधने के गणित से जोड़कर देखा जा रहा है। बलिया रैली पर शाह की नजर बलिया में पीएम मोदी के जरिए होने वाले पीएम उज्जवला योजना लांच कार्यक्रम के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। रैली की तैयारियों पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की भी नजर है।
राज्य प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं की बैठक और रैली स्थल का मुआयना करने के बाद शाह को तैयारियों पर रिपोर्ट दी है। इसके बाद शाह ने भी प्रदेश नेताओं को भारी संख्या में भीड़ जुटाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पूरे पूर्वांचल (यूपी और बिहार के हिस्से) से बलिया में भीड़ जुटाई जाएगी। पूर्वी यूपी के हरेक विधानसभा से 20 बसें भरने की व्यवस्था की गई है।