टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

यूपी का आकलन मीडिया के नजरिए से न करें: अखिलेश

ak1

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया में उनके गृह राज्य के बारे में नकारात्मक दृष्टिकोण को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह हर पहलू में बेहतर है। उन्होंने लोगों से असली उत्तर प्रदेश का दौरा करके उसका अनुभव करने की अपील की। यादव ने उनकी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यहां आयोजित निवेशक सम्मेलन के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोगों से उत्तर प्रदेश का दौरा करने की अपील की। उनसे पूछा गया था कि निवेशक ऐसे राज्य में निवेश क्यों करें जिसका नाम बढ़ती अपराध दर के कारण खराब है। मीडिया में राज्य के नकारात्मक दृष्टिकोण पर मुख्यमंत्री ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल की शुरूआत में उन्होंने आमिर खान अभिनीत पीके देखी थी जिस पर विवाद हो गया था और आरोप लगे कि उन्होंने फिल्म अवैध रूप से डाउनलोड किया था। उन्होंने कहा, मैंने पीके देखी जिसे सभी ने पसंद किया। मुझे उम्मीद है कि आपने भी देखी होगी। जब मैंने फिल्म देखी, मैंने सिर्फ एक गलती की कि मैंने कह दिया कि मैंने फिल्म डाउनलोड की। डाउनलोड शब्द का एक और मतलब होता है।
यादव ने कहा, अखबारों ने प्रकाशित किया कि मैंने पाइरेटिड फिल्म देखी जबकि ऐसा नहीं था। उप्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसके बाद स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के पास फिल्में डाउनलोड करने और देखने के लिए यूएफओ मूवीज का लाइसेंस है। उन्होंने कहा, उप्र का आकलन समाचारों से नहीं करें। वहां जाइए और खुद असली उत्तर प्रदेश का अनुभव कीजिए। मैं कहना चाहता हूं कि कपया उप्र को इन खबरों से मत जोड़िए। उप्र हर पहलू में बेहतर है।

Related Articles

Back to top button