![यूपी के इस जेल में रहेगा मुन्ना बजरंगी का हत्यारोपी सुनील राठी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/suneel-rathi.png)
उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी के इस जेल में रहेगा मुन्ना बजरंगी का हत्यारोपी सुनील राठी
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी सुनील राठी को यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सेंट्रल जेल की हाईसिक्योरिटी सेल में रखे जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उसको कड़ी सुरक्षा में बागपत जेल से सेंट्रल जेल लाया जा रहा है। शनिवार रात 11 बजे तक उसके पहुंचने की संभावना है।![यूपी के इस जेल में रहेगा मुन्ना बजरंगी का हत्यारोपी सुनील राठी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/suneel-rathi.png)
![यूपी के इस जेल में रहेगा मुन्ना बजरंगी का हत्यारोपी सुनील राठी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/suneel-rathi.png)
सुनील राठी को लेकर सेंट्रल जेल प्रशासन में काफी गहमागहमी मची हुई है। जिला प्रशासन भी सतर्क है। इस जेल में पहले से छोटा राजन के दो शार्प शूटर और सुभाष ठाकुर बंद हैं। अब एक और पश्चिम का माफिया सुनील राठी भी रहेगा। बागपत जेल में नौ जुलाई को मुन्ना बजरंगी की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने का सुनील राठी पर आरोप है।
शासन ने सुनील राठी को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के लिए स्थानांतरित के आदेश दिए। शनिवार को यह आदेश फतेहगढ़ सेंट्रल जेल को मिल गया। जेल प्रशासन दिन भर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियाें में डटा रहा। उसको बागपत जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया जा रहा है।
शासन ने सुनील राठी को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के लिए स्थानांतरित के आदेश दिए। शनिवार को यह आदेश फतेहगढ़ सेंट्रल जेल को मिल गया। जेल प्रशासन दिन भर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियाें में डटा रहा। उसको बागपत जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया जा रहा है।
इस जेल में पूर्वांचल के माफिया और छोटा राजन के अतिकरीबी सुभाष ठाकुर के अलावा मुंबई के शार्प शूटर फिरोज और राजन कालिया भी सजा काट रहे हैं। जिले की खुफिया एजेंसी भी सतर्क होने लगी है। जेल सूत्रों की मानें तो जिस तरह हाईसिक्योरिटी सेल में छोटा राजन गैंग के शार्प शूटरों को रखा गया है, उसी तरह की सेल में सुनील राठी को रखा जाएगा। पुलिस सूत्रों की माने तो शनिवार देर रात 11 बजे तक सुनील राठी के सेंट्रल जेल आने की संभावना जताई जा रही है।