
एक जनवरी को जन्मे मोहम्मद अकील और सना के बेटे सुभान ने पैदा होती ही अनूठी उपलब्धि हासिल की है, उसका आधार कार्ड बनाया गया और इसे चार घंटे के भीतर उसके जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र से जोड़ दिया गया। उसका जन्म झलकारीबाई अस्पताल में हुआ था।
उप्र हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट (यूपीएचएसएसपी) व यूनिसेफ के सहयोग से यह योजना शुरू की गई है, सुभान प्रदेश में इसका पहला लाभार्थी बना। फिलहाल झलकारीबाई अस्पताल में इसे से ट्रॉयल के तौर पर आजमाया जा रहा है।
सीएमएस डॉ. सरोज ने बताया कि पहले चरण में एक बच्चे का आधार कार्ड बना है। अभी योजना का ट्रॉयल चल रहा है। जो अभिभावक इस ट्रायल में शामिल हो रहे हैं, वे घर से होने वाले बच्चे या बच्ची का नाम सोच कर जाएं तो आसानी होगी।