यूपी के जिला अस्पतालों में नि:शुल्क एक्सरे सुविधा देगी सरकार
नोएडा (एजेंसी) उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि राज्य सरकार ने अगले वर्ष 15 जनवरी से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क एक्सरे सुविधा मुहैया कराने का निर्णय किया है । मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कम से कम 2000 एंबुलेंस को कॉल 102 सेवा के तहत लाया जाएगा और जननी सुरक्षा योजना के तहत ये एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए उनके घर से लेकर अस्पताल तक जाएंगे और फिर उन्हें वापस घर भी लाएंगे। सभी रोगियों को जिला अस्पतालों में रोजाना सौ रूपये मूल्य का नि:शुल्क भोजन मिलेगा । फिलहाल बीपीएल श्रेणी के रोगियों को ही मुफ्त भोजन दिया जाता है। मंत्री ने कहा कि सरकार फिलहाल एक्सरे के लिए 35 रूपये शुल्क लेती है । उन्होंने कहा कि सरकार अन्य जांच को भी नि:शुल्क बनाने की योजना बना रही है। सरकार सेवानिवत्ति के बाद चिकित्सकों को अनुबंध के आधार पर 65 वर्ष तक सेवा में लेगी । मंत्री ने दावा किया कि एनआरएचएम योजना के तहत केंद्र सरकार से 4500 करोड़ रूपये की मांग की गई थी लेकिन केंद्र ने केवल 1500 करोड़ रूपये जारी किए ।