Crime News - अपराधNational News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशदिल्ली
यूपी के विधायक की पत्नी की हत्या

नई दिल्ली, (एजेंसी)। उत्तरप्रदेश के एक बसपा विधायक की पत्नी की दिल्ली में हत्या का मामला सामने आया है। बुलंदशहर से बीएसपी विधायक हाजी अलीम की पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी की लाश आज घर में मिली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त बीएसपी विधायक हाजी अलीम की पत्ती रिहाना घर पर अकेली थी। हाजी अलीम शहर से बाहर बताए जा रहे है। पुलिस ने रिहाना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हाजी अलीम को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि हाजी अलीम की पत्नी की हत्या मंगलवार रात को ही होने का अंदेशा है। फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस को आपसी रंजिश का मामला लगता है।