National News - राष्ट्रीयState News- राज्यउत्तर प्रदेश
यूपी पहुंचेंगे हार्दिक पटेल जेल से रिहा होते ही, किसका बिगाड़ेंगे खेल?


देशद्रोह का आरोप झेल रहे हार्दिक पटेल अब यूपी में बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे। हार्दिक पटेल अगले 6 महीने तक यूपी में रहकर कुर्मी समुदाय का समर्थन जुटाएंगे।
यूपी चुनाव में भी अब कम वक्त बचा है, अगले ही साल चुनाव होना है। अभी से सभी पार्टियां जोर शोर से वोटरों का ध्यान खींचने में लगी हैं। खासकर बीजेपी इस बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए अभी से पूरा जोर झोंक रही है। ऐसे में मोदी और बीजेपी को निशाने पर रखने वाले हार्दिक पटेल यूपी में कुर्मियों का समर्थन जुटाकर बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।
कहा जा रहा है कि आरक्षण आंदोलन के लिए हार्दिक यूपी में कुर्मियों की सभा को संबोधित करेंगे।
हार्दिक के यूपी में रहने के पीछे बड़ी वजह अदालत की शर्त है। दरअसल, अदालत ने उन्हें अगले 6 महीने तक गुजरात से बाहर रहने की शर्त पर जमानत दी है।