उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी बीजेपी अध्यक्ष बोले, यहां एक पार्टी परिवारवादी और एक जातिवादी

एजेन्सी/ keshav-prasad-maurya_1460396109सिर्फ उत्तम प्रदेश का नारा देने से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश नहीं हो जाएगा। यहां ऐसी सरकार की जरूरत है जो वाकई प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाए, कहना बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य का।

लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान मौर्य न कहा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है। मैं 265 से ज्यादा सीटों के लक्ष्य को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए लगना चाहूंगा।

मौर्य ने सपा और बसपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में एक पार्टी परिवारवादी है और एक जातिवादी। बसपा में आपने भ्रष्टाचार देखा और सपा में अत्याचार और विफलता।

बीजेपी अध्यक्ष ने सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, यूपी सरकार हर मुद्दे पर विफल है। कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है और जनता असुरक्षित है।  

बेरोजगारी का ये हाल है कि चपरासी के 368 पदों के लिए 23 लाख अ‌भ्यर्थियो ने आवेदन कर दिया। लोक सेवा आयोग में जबरदस्त भ्रष्टाचार है, जिसके आंदोलन का हिस्सा बनकर मुझे भी जेल जाना पड़ा। 

केशव मौर्य ने कहा, यूपी सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। केंद्र सरकार की योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने कहा, बुंदेलखंड की स्थिति भयावह है।

उन्होंने कहा, यूपी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी  है। उन्हें डर है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया अनाज किसान और जनता तक पहुंचेगा या नहीं। 

उन्होंने कहा, हमें यूपी को सपा और बसपा से मुक्त उत्तम प्रदेश बनाना है।

 
 

Related Articles

Back to top button