यूपी बीजेपी अध्यक्ष बोले, यहां एक पार्टी परिवारवादी और एक जातिवादी
लखनऊ में एक प्रेसवार्ता के दौरान मौर्य न कहा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है। मैं 265 से ज्यादा सीटों के लक्ष्य को पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए लगना चाहूंगा।
मौर्य ने सपा और बसपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में एक पार्टी परिवारवादी है और एक जातिवादी। बसपा में आपने भ्रष्टाचार देखा और सपा में अत्याचार और विफलता।
बीजेपी अध्यक्ष ने सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, यूपी सरकार हर मुद्दे पर विफल है। कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है और जनता असुरक्षित है।
केशव मौर्य ने कहा, यूपी सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। केंद्र सरकार की योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने कहा, बुंदेलखंड की स्थिति भयावह है।
उन्होंने कहा, यूपी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। उन्हें डर है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया अनाज किसान और जनता तक पहुंचेगा या नहीं।
उन्होंने कहा, हमें यूपी को सपा और बसपा से मुक्त उत्तम प्रदेश बनाना है।