यूपी में नए पुलिस महानिदेशक को लेकर कवायद शुरू, 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी एचसी अवस्थी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी का इसी माह 30 जून को कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसी के चलते पुलिस के अगले मुखिया को लेकर कवायद शुरु हो गई है।
पुलिस के मौजूदा मुखिया डीजीपी एचसी अवस्थी इसी महिने में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। अब अगला डीजीपी किसे चुना जाये, इसको लेकर विभाग कवायद तेज हो गई हैं। वहीं, शासन ने नए डीजीपी के चयन को लेकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को वर्ष 1986 व 1990 बैच तक के 31 अधिकारियों के नाम की सूची भेजी है। इस सूची में उन अफसरों के नामों को शामिल नहीं किया गया है जो छह माह के भीतर ही सेवाविृत्त होने वाले हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक पुलिस महानिदेशक पद के लिए कम से कम 30 साल की सेवा पूरी करना जरूरी होती है।
पुलिस महानिदेशक के पद के लिए एक बार फिर वरिष्ठता को महत्व दिया गया है। इसके तहत डीजी नासिर कमाल, मुकुल गोयल, डा.आरपी सिंह,विश्वजीत महापात्रा,जीएल मीणा, डा.आरके विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह चौहान, आनंद कुमार और विजय कुमार डीजीपी की दौड़ में शामिल है।