यूपी में ‘पीके’ के जवाब में अखिलेश ने खेला स्टीव जार्डिंग पर दांव

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार स्टीव जार्डिंग को हायर किया है। लेकिन मुलायम सिंह यादव के घर में चल रही अभूतपूर्व कलह के बीच क्या वो इस काम में सफल हो पाएंगे?
जार्डिंग हावर्ड यूनिवर्सिटी में पब्लिक पॉलिसी के प्रोफेसर हैं। वह हिलेरी क्लिंटन का भी चुनाव प्रचार मैनेज कर रहे हैं। उनके पहले के कार्यों को देखते हुए अखिलेश सरकार ने उन्हें अपनी चुनावी रणनीति तैयार करने का काम दिया है। उन्हें अखिलेश सरकार के कार्यों को मोदी सरकार से अलग करके जनता को समझाने का काम करना है।
हालांकि, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर अब्दुल रहीम कहते हैं कि प्रोफेशनल्स पार्टी को राय तो अच्छी देंगे ही, लेकिन जमीनी स्तर पर काम तो पार्टी कार्यकर्ताओं को ही करना होगा। इस समय कांग्रेस का कार्यकर्ता सुस्ती में है और सपा में बड़े बिखराव की हालात है, तो यह मान लेना चाहिए कि दोनों पार्टियों के प्रोफेशनल्स की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा कहते हैं कि हमें किसी प्रोफेशनल की जरूरत नहीं है। हमारे तो कार्यकर्ता ही काफी हैं। वह चुनाव जिताने के लिए सक्षम हैं। जिसके पास अपनी रणनीति की कमी है वह ले आए प्रोफेशनल्स को। इसका सपा को फायदा होगा या नहीं यह तो उसके नेता ही जानें।
सपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्र कहते हैं कि जाहिर सी बात है कि पार्टी ने उन्हें इसीलिए बुलाया है ताकि चुनाव में फायदा मिले। राम मनोहर लोहिया चुनाव लड़ते थे तो उनके समर्थन में कई देशों के समाजवादी आते थे।