उत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपी में बढ़ी ठिठुरन, लखनऊ में स्कूल 23 जनवरी तक बंद
यूपी में लगातार बढ़ती सर्दी को देखते हुए मंगलवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने मंगलवार को सभी स्कूलों में प्राइमरी सेक्शन की छुट्टी घोषित कर दी।
डीएम के इस आदेश के चलते सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा छह तक की 23 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं कक्षा सात से लेकर कक्षा 12 की कक्षाएं सुबह नौ बजे से लेकर 2 बजे तक चलेगी।
गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी लखनऊ का पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा था। वहीं मंगलवार को भी सुबह से ही शीतलहर चल रही है। मंगलवार को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बारिश होने की वजह से मौसम में और भी ज्यादा ठंडक हो गई।
मौसम की इसी करवट को देखते हुए डीएम राजशेखर ने स्कूलों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया है। ये आदेश सभी स्कूलों में पहुंचा दिया गया है। डीएम का कहना है कि मौसम और छोटे बच्चों की सेहत को देखते हुए ये घोषणा की गई है।