ज्ञान भंडार

यूपी में सुस्त पड़ा कांग्रेस का प्रचार अभियान,

untitled-3_102516085314_111816110217यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के यूपी कोर ग्रुप की शुक्रवार को बैठक बुलाई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के अलावा प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने बैठक यूपी में कांग्रेस की चुनावी यात्रा पर लगे ब्रेक का उपाय ढूँढने के लिए यूपी कोर ग्रुप की ये बैठक बुलाई थी.

इस बैठक में रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर भी चर्चा हो सकती है. बैठक में पार्टी के यूपी इंचार्ज गुलाम नबी आजाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित और प्रमोद तिवारी हिस्सा ले रहे हैं.

सुस्त पड़ी कांग्रेस की तैयारी
गौरतलब है कि यूपी में चुनावों को लेकर अपने अभियान की धुंआधार शुरुआत के बाद कांग्रेस अब सुस्त पड़ती दिखाई दे रही है. राहुल गांधी के सामने चुनौती है पार्टी के प्रचार अभियान को तेजी देने की और नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने की.

 

Related Articles

Back to top button