लखनऊ। पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में खुफिया एजेंसियों द्वारा फिदायीन आतंकी हमले की आशंका जताए जाने के मद्देनजर प्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है। उसी के साथ अयोध्या, मथुरा और काशी में भी सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बौद्ध परिपथ कुशीनगर और श्रावस्ती में भी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चौकन्ना रहने को कहा गया है। प्रदेश सरकार ने बुधवार को ही पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया था। इसके तहत सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को चौकन्ना रहकर संदिग्ध लोगों की तलाश के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को एडीजी सुरक्षा व पुलिस के आला अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई। इसके बाद तय किया गया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को और चुस्त-दुरुस्त कर दिया जाए। इसके लिए उनकी सुरक्षा में लगे सभी पुलिस कर्मियों को रोज हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत दी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने आने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की तकनीकी जांच भी कराई जाएगी। एक उच्चपदस्थ अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के हमले के मद्देनज़र अयोध्या, मथुरा और काशी में भी सघन चेकिंग करने को कहा गया है। वाहनों की चेकिंग के साथ ही होटलों, मुसाफिरखानों, धर्मशालाओं में चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा वाराणसी में खास सुरक्षा बरतने को कहा गया है। दरअसल, वहां आने वाले विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी खुफिया एजेंसियों ने सतर्क किया है। इसी तरह बौद्ध परिपथ में आने वाले जिलों कुशीनगर, श्रावस्ती के साथ ही सारनाथ में भी चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है। इन स्थानों पर तैनात पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ की कंपनियों को भी चौकन्ना रहने को कहा गया है।