लखनऊ: गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएस) के दो दिवसीय महासम्मेलन का समापन हुआ। महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम अखिलेश यादव ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की अभी कमी है। अस्पतालों के पास अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर नही है,लेकिन इसमें लगातार सुधार हो रहा है। इसी का नतीजा है कि पिछले एक साल में यूपी में एक करोड़ मरीजों का इलाज हुआ है। अखिलेश यादव ने कहा कि गांव में लोगों को डॉक्टर नहीं मिलते है। पहले मांग उठी थी कि डॉक्टरों को गाड़ी से छोड़ा जाया जाए, ताकि उनकी निगरानी हो सके। यदि निगरानी ही करनी है तो मोबाइल और जीपीआरस का इस्तेमाल भी कर सकते है। सीएम ने कहा कि पुलिस की तरह डॉक्टरों को भी ट्रैक किया जा सकता है, लेकिन क्या पता डॉक्टर मरीज को मोबाइल देकर कहीं चला जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में डॉक्टरों की उपलब्धता के लिए उनकी सरकार काम कर रही है। अब जो भी अस्पताल बनेगा, उनमें किसी तरह की कमी नहीं होगी। अखिलेश ने कहा कि एक अच्छा डॉक्टर वही है, जो सही समय पर इलाज करे और कम दवाई दे। इलाज तो झोलाछाप डॉक्टर भी करते हैं।