उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी विधानसभा में बड़े पदों पर भर्तियां, यहां करें आवेदन…

govt-jobs-for-bus-drivers-564d97ed99c5c_exlstप्रदेश सरकार ने विधानसभा में समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आरओ के 40 व एआरओ के 50 पदों पर यह भर्तियां होनी हैं। इसके लिए 25 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।
इन पदों पर 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन विधानसभा की वेबसाइट (http://uplegassembly.nic.in) से डाउनलोड किया जा सकता है। इसका लिंक 25 नवंबर से वेबसाइट पर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित एक परीक्षा लेगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही पूछे जाएंगे। परीक्षा कब और कहां होगी इसकी सूचना बाद में विधानसभा सचिवालय देगा।

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को इसमें आवेदन के 500 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 300 रुपये का ही शुल्क पड़ेगा। अभ्यर्थियों को वेबसाइट के जरिये ही ई-एडमिट कार्ड भी मुहैया कराया जाएगा। विधानसभा सचिवालय इस भर्ती परीक्षा को कई शहरों में कराएगा।

पद-समीक्षा अधिकारी
संख्या-40
वेतनमान-9300-34800 व ग्रेड पे-4800 रुपये
आयु-21 से 40 वर्ष
शैक्षिक अर्हता-किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्रीपद-सहायक समीक्षा अधिकारी
संख्या-50
वेतनमान-9300-34800 व ग्रेड पे-4600 रुपये
आयु-21 से 40 वर्ष
शैक्षिक अर्हता-किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
-डीओईएसीसी से ‘ओ’ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स/डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस या समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा
-कम्प्यूटर में हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड
-अंग्रेजी टाइपिंग जानने वाले अभ्यर्थी को दी जाएगी वरीयता

 

Related Articles

Back to top button