ये एक्ट्रेस रोजाना 40 सिगरेट फूंक जाती है, राजेश खन्ना के साथ अफेयर की थी चर्चा


11 जनवरी 1946 को देहरादून में जन्मीं अंजू महेंद्रू को आज की पीढ़ी मशहूर टीवी शोज की खूबसूरत दादी, सास या मां के तौर पर जानती है। उम्र के 72 बरस गुजार चुकीं अंजू की स्मोकिंग के चर्चे पूरे इंडस्ट्री में मशहूर है। खुद अंजू ने अपनी फिटनेस का राज स्मोकिंग करना बताया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद ये बात कबूली थी कि वे दिन में अगर 40 कप चाय पीती हैं, तो 40 बार स्मोकिंग भी करती हैं।
बकौल अंजू महेंद्रू, ‘मेरी सेहत का राज है 40 कप चाय के साथ 40 सिगरेट और हर सुबह चार बजे सोना। मैं सिर्फ चार घंटे सोती हूं। कई लोग मेरे इस लाइफस्टाइल से डरते भी हैं और हमेशा पूछते हैं कि इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होती क्या। लेकिन मेरे साथ ऐसा बिलकुल नहीं है। मैं कई सालों से ऐसे ही जी रही हूं लेकिन फिर भी फिट हूं।’
अंजू यहां तक कहतीं हैं कि इससे ही उन्हें काम करने की एनर्जी मिलती है और वे खुद को फ्रेश महसूस करती हैं। उनका कहना है कि भले ही सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो, लेकिन यहां तो सिगरेट ही मेरी फिटनेस का असली राज है।