ये कंपनी बन सकती है भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी!
नयी दिल्ली. भारत वर्ल्ड कि उभरती हुई सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने कि ओर अग्रसर है. इसका कारण है भारत का बहुत बड़ा बाजार. भारत में निवेश के लिए दुनिया कि कई बड़ी कंपनियां तैयार हैं. इसी कड़ी में भारत की ई-कॉमर्स कंपनी, फ्लिपकार्ट को खरीदने के बाद वॉल्मार्ट देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉल्मार्ट कंपनी में 51 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. यह डील अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इसकी घोषणा हो सकती है. आपको बता दें कि अमेरिका की रिटेल चेन कंपनी वॉल्मार्ट लंबे समय से फ्लिपकार्ट को खरीदने की कोशिश कर रही है. इसके बाद वह अमेजॉन डॉट कॉम को कड़ी टक्कर दे पाएगी.
फ्लिपकार्ट अपने बड़ी हिस्सेदारी वॉल्मार्ट को 1200 करोड़ डॉलर में बेच सकती है. अगर भारतीय रुपये में इसकी कीमत आंके तो यह करीब 78000 करोड़ रुपये पर बैठती है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉल्मार्ट और सॉफ्टबैंक के बीच बातचीत का दौर खत्म हो चुका है. पहले यह साफ नहीं किया गया था कि सॉफ्टबैंक भी अपनी कुछ हिस्सेदारी वॉल्मार्ट को बेचेगी. अब फ्लिपकार्ट की कीमत $18 बिलियन (1.19 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. इससे पहले खबर थी की वॉल्मार्ट इस ई-कॉमर्स कंपनी ने 51 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगा और इसकी कीमत करीब 1000 करोड़ डॉलर से 1200 करोड़ डॉलर के बीच आंकी जाएगी.