जीवनशैली

ये चीजें खाकर हो सकती हैं अपनी स्किन के लिए बेफिक्र

face-wrinkles-56656bd119330_lअपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके और कुछ से परहेज रखकर आपको अपनी स्किन के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इन्हें खाने से आएगा भीतर से निखार…

मोटापा बढ़ाने वाली चीजें जैसे घी, मक्खन, तेल आदि कम लेना अच्छा होता है। पेस्ट्री, सॉफ्टड्रिंक्स और क्रीम वाली चीजों से परहेज करना चाहिए। इनके बजाय हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, चने का साग आदि खाएं। फलों में संतरा,  पपीता, सेब व अंगूर लेना भी फायदेमंद है

ऐसी चीजें शामिल करें जो आमेगा-3 फैटी एसिड तत्त्वों से भरपूर हों। खून की कमी हो तो शक्कर, चाय, कॉफी, सोयाबीन, चॉकलेट, पालक व मूंगफली आदि कम मात्रा में ही लेना चाहिए।

विटामिन-बी12 व सी तत्त्व के लिए सेब, संतरा, केला, नाशपाती जैसे फल खाएं। टमाटर, गाजर, नींबू, पत्तागोभी भी खाना लाभप्रद है।

 तेल, घी, आलू, चावल व चीनी से परहेज करें। इसके अलावा दालें, करेला, जामुन, प्याज, अलसी, पालक, मेथी, राजमा, सोयाबीन, दलिया, दालचीनी, हल्दी व अखरोट आदि खाएं।    

 

Related Articles

Back to top button