अजब-गजब

ये देश है इतना गरीब, मजबूरी में लड़कियां पीरियड्स के दिनों करती है इस चीज का इस्तेमाल सुनकर उड़ जाएगे होश

अजब गजब: भारत में जहां सैनिटरी नैपकिन्स से सरकार ने जीएसटी को हटा दिया है तो वहीं एक देश ऐसा भी है जहां महिलाएं इसे खरीद पाने में अक्षम हैं। जिम्बाब्वे की 17 साल की मारिया चाओजा को जब माहवारी होती है तो वह घर में बने तकिए को फाड़कर उसमें भरे पुराने कपड़े निकालती हैं और इसका इस्तेमाल सैनिटरी नैपकिन की जगह करती हैं। वजह है देश में सैनिटरी नैपकिन की कीमत बहुत ज्यादा होना।

मारिया के लिए माहवारी का मतलब है स्कूल से छुट्टी लेना क्योंकि उन्हें भारी ब्लीडिंग होती है और पुराने कपड़े-लत्तों से बना उनका जुगाड़ वाला सैनिटरी पैड काफी नहीं होता। न तो मारिया के किसान माता-पिता और न ही उनका बॉयफ्रेंड उनको सैनिटरी नैपकीन खरीदकर देने में सक्षम हैं। इस स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जिम्बाब्वे भयंकर सैनिटरी वेयर संकट से जूझ रहा है।

सैनिटरी पैड्स खरीदने में अक्षम अधिकांश स्कूल जाने वाली लड़कियां इसके लिए अपने टीचर्स से मिलने वाले चंदे पर निर्भर करती हैं। इतना ही नहीं वे पुराने फटे लत्तों, पौधों और पुराने अखबारों का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।

इसी साल फरवरी में सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं ने राजधानी में इकट्ठे होकर मार्च किया। इसका नाम ‘हैपी फ्लो कैंपेन’ रखा गया और सरकार से ऐसे सैनिटरी वेयर की मांग की गई जिन्हें खरीदना संभव हो सके।

जिम्बाब्वे की फर्स्ट लेडी ऑक्जिलिया नांगाग्वा ने गरीब महिलाओं और बच्चियों को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन्स बांटे और अब देश में आने वाले चुनावों के मद्देनजर यह उम्मीद की जा रही है कि सैनिटरी नैपकिन का यह संकट शायद कम हो।

जिम्बाब्वे के ग्रामीण शिक्षक संगठन की प्रेजिडेंट ऑबर्ट मसारॉरे ने कहा, ‘कुछ लड़कियों को सैनिटरी नैपकीन की जगह पत्ते तक इस्तेमाल करने पड़ते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य को भी खतरा है। हम स्कूलों में मुफ्त सैनिटरी नैपकिन चाहते हैं।’

सैनिटरी नैपकीन खरीदना चुनौती क्यों?

शिक्षकों के साथ ही, कुछ सिविल सोसायटी ग्रुप भी मदद के लिए आगे आए हैं। यूथ डायलॉग ऐक्शन नेटवर्क की डायरेक्टर कैथरीन कहती हैं, ‘हमने कोशिश की है कि गरीब महिलाओं और बच्चियों के लिए सैनिटरी नैपकिन मिले, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में। सैनिटरी नैपकिन इसलिए इतनी बड़ी चुनौती है क्योंकि अधिकतर परिवार 1 डॉलर प्रतिदिन की आय से भी कम पर जी रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि अगर जिम्बाब्वे में आपको सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट खरीदना है तो इसके लिए कम से कम 5 डॉलर चुकाने होंगे, जो अधिकांश परिवारों के वश में नहीं है। साल 2015 में जिम्बाब्वे में सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट 1 डॉलर में मिलता था लेकिन इसके बाद देश का में भयंकर आर्थिक संकट आ गया।

जिम्बाब्वे में इतने महंगे क्यों है सैनिटरी नैपकिन्स?

अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे में बीते दो सालों से कैश की भयंकर कमी है। जिम्बाब्वे में सैनिटरी नैपकिन्स का उत्पादन करने वाली कंपनी क्लोविट इनवेस्टमेंट्स ने देश में 4 साल पहले ही काम बंद कर दिया था और अब देश में सैनिटरी नैपकिन्स पड़ोसी देशों जैसे दक्षिण अफ्रीका से आयात किया जाता है, जिसकी वजह से कीमत काफी ज्यादा है। बीते साल नवंबर में जिम्बाब्वे की एकमात्र बची सैनिटरी वेयर बनाने वाली कंपनी ऑन्सडेल एंटरप्राइज को भी बंद करना पड़ा था क्योंकि कंपनी के पास कच्चा माल आयात करने के लिए विदेशी मुद्रा नहीं थी।

Related Articles

Back to top button