मनोरंजन
ये म्यूजिकल बैंड, लोगों के खोये हुए सामान से तैयार करता है संगीत

इंग्लैंड में आजकल एक अनोखा म्यूजिकल बैंड सुर्खियों में है। इस बैंड की खासियत ये है कि ये लोगों के खोये हुए सामानों से कंसर्ट करते हैं। ये बैंड अपने कंसर्ट के दौरान अलग-अलग तरह की चीजों का इस्तेमाल करता है, जिसमें छाता, मोबाइल फोन, बैग्स, स्कार्फ जैसी चीजें शामिल होती हैं। ये सभी वो वस्तुएं होती हैं जिसे लोग ट्रेन में सफर के दौरान गलती से छोड़ देते हैं या भूल जाते हैं।

इस बैंड की एक और खासियत ये है कि इसके कंसर्ट में आकर लोग अपना खोया हुआ सामान वापस ले सकते हैं, जो उन्होंने ट्रेन में सफर के दौरान छोड़ दी थी। इस ग्रुप का मकसद ही लोगों को उनका खोया हुआ सामान वापस उनतक पहुंचाना है।