ये वाले लाफिंग बुद्धा रखने से हो जाएंगे मालामाल
पड़ोसा देश चीन में लॉफिंग बुद्धा को बहुत शुभ माना जाता है। चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के मुताबिक लॉफिंग बुद्धा को घर पर रखने से खुशहाली अाती है। चीन के साथ-साथ भारत में भी लॉफिंग बुद्धा का बहुत महत्व है।
लोगों का मानना है कि इनके घर में रखने से सुख, समृद्धि और सकरात्मकता अाती है। लेकिन भारत में बहुत से लोग हैं जिन्हें यह नहीं पता कि लॉफिंग बुद्धा कितने प्रकार के होते हैं और अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए अलग-अलग लाफिंग बुद्धा ही घर और व्यापरा में लाने से ही लाभ मिलता है।
इतने प्रकार के होते हैं लाफिंग बुद्धा
1. नाव पर बैठे लॉफिंग बुद्धा को घर पर रखने से सभी तरह की बाधाएं दूर हो सकती है।
2. बिजनेस में तरक्की पाने के लिए दुकान पर दोनों हाथ ऊपर किए हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए।
3. संतान से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए घर पर बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा को रखना शुभ होता है।
4. लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर पर रखने से आपको दुर्भाग्य से छुटकारा मिलता है।
5. पैसों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए घर और कार्यस्थल पर धन की पोटली वाले बुद्धा को रखना चाहिए।
6. मानसिक शांति के लिए और घर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए ध्यान मुद्रा में बैठे लॉफिंग बुद्धा को रखना चाहिए।