ट्रेन में मिला बम, धमकी भरे खत में लिखा- दुजाना की मौत का चुकाना होगा बदला
शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए झुनझुनवाला की सलाह बिलकुल सटीक साबित होती है। 8 अगस्त तक फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 2.5 बिलियन डॉलर थी। इसके साथ ही 2016 में भारत के सबसे करोड़पति लोगों में 53वां स्थान था। स्टॉक मार्केट में निवेश के अलावा उनकी कई कंपनियों में हिस्सेदारी है जिनमें ल्युपिन, अरबिंदो फॉर्मा, जुबलिएंट लाइफ, जेपी एसोसिएट्स, टाटा मोटर डीवीआर और मैकनॉली भारत शामिल है।
57 साल के झुनझुनवाला ने भारत में पहली आईटी एजूकेशन कंपनी ऐपटेक लिमिटेड खोली थी। वो फिलहाल ऐपटेक और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट के चेयरमैन हैं।
POK में फिर नाकाम पाकिस्तान, निवेश नहीं करेगा दक्षिण कोरिया
10 कंपनियों के हैं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल
झुनझुनवाला फिलहाल 10 कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हैं। इसमें प्राइम फोकस लिमिटेड, बीएनपी पारीबस फाइनेंस सर्विस, बिलकेयर लिमिटेड, प्राज इंडस्ट्री, प्रोवोग इंडिया लिमिटेड, कॉनकोर्ड बॉयोटेक लिमिटेड, इनोवासिंथ टेक्नोलॉजी लिमिटेड, मिड डे मल्टी मीडिया, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, वाइसरॉय होटल लिमिटेड और टॉप्स सिक्युरिटी लिमिटेड शामिल हैं।
झुनझुनवाला की पत्नी रेखा भी उनकी तरह इन्वेस्टमेंट करती हैं और उनके 3 बच्चे हैं। झुनझुनवाला को महंगे सिगार और शराब का शौक है।