ये हैं हाईटेक फीचर से लैस दुनिया की 7 सबसे महंगी कारें
शानदार डिजाइन और हाईटेक फीचर्स से लैस एस्टॉन मार्टिन एमए-आरबी 00 सिर्फ लग्जरी कार न होकर दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इस कार की कीमत 25 करोड़ रूपए है
अरब देश की पहली सुपरकार का नाम भी इस कार को हासिल है। सबसे महंगी कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल है । इसकी कीमत 21 करोंड़ रूपए है।
लाइटवेट और एरोडायनेमिक स्टाइल से लैस ये सुपरकार अमीरों की पसंद बनती जा रही है। इसका नाम फेमस कार कलेक्टर बेनी कैयोआल (बीसी) केयोंल के नाम से रखा गया। इस गाड़ी की कीमत 18 करोड़ रूपए है।
वेवरॉन 16.4 के डिजाइन की झलक वाली बुगाटी चिरोन का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। इसमें सबसे एडवांस 8.0 लीटर डब्लू16 इंजन लगा हुआ है। इस कार की कीमत 17 करोंड़ रूपए है।
स्वीडिश एक्जोटिक कार बिल्डर इस कार की सिर्फ 80 यूनिट बनाएगी। इसमें 5.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 गैसोलिन इंजन लगा हुआ है। इस कार की कीमत 12 करोड़ है।
इस कार को पिछले साल जिनेवा मोटर शो में रिवील किया गया था। डेनिश सुपरकार बिल्डर कंपनी ने अपने पुराने ब्रांड एसटी1 के बदले इसे पेश किया है इसकी कीमत 11 करोंड़ है।
इस कार को लाइटवेट कार्बन फाइबर का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। इसमें 6.2 लीटर गैसोलिन वी8 इंजन लगा हुआ है। इस कार की कीमत 9 करोंड़ रूपए है।यह फरारी की लुसियस लाफरारी हाइब्रिड स्पोर्ट्सकार का ऑपन-टॉप वर्जन है। इसमें वी12 गैसोलिन इंजन लगा हुआ है। इसकी कीमत 9 करोड़ रुपए है