उत्तर प्रदेशराज्य
ये हैं #Freedom251 के ओनर की ग्लैमरस WIFE
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ शामली. इन दिनों ‘फ्रीडम 251’ मोबाइल काफी चर्चा में है। रिंगिंग बेल कंपनी के ओनर मोहित गोयल मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि उनकी वाइफ धारणा गाेयल कंपनी की सीईओ हैं। धारणा ने स्पेक्ट्रम इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड ऑर्किटेक्चर से पढ़ाई की है। dainikbhaskar.com ने मोहित के पिता से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई बातें बताईं…
– मोहित के पिता राजेश कुमार का कहना है कि उनका बेटा बचपन से आम लोगों के लिए कुछ करना चाहता था।
– नए काम में हमेशा ऐसी प्रॉब्लम आती है। कुछ समय बाद सभी के हाथों में स्मार्टफोन आने पर सबको जवाब मिल जाएगा।
– इससे पहले मोहित मेरे साथ किराने की दुकान चलाता था।
– शामली जिले का निवासी मोहित ने इंटर तक की पढ़ाई शहर के सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कुल से की, जबकि नोएडा के एक प्राइवेट कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई की।
– इससे पहले मोहित मेरे साथ किराने की दुकान चलाता था।
– शामली जिले का निवासी मोहित ने इंटर तक की पढ़ाई शहर के सेंट आर सी कॉन्वेंट स्कुल से की, जबकि नोएडा के एक प्राइवेट कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई की।
क्या कहना है पिता की दुकान पर काम करने वाले नौकर का?
– राजेश की दुकान पर काम करने वाले नौकर ललित ने बताया कि वह मोहित को करीब 5 साल से जानते हैं।
– मोहित दुकान पर कुछ न कुछ अच्छा करने की कोशिश में रहता था।
– उसने काफी पहले ही आम लोगों के लिए स्मार्ट फोन देने की बात कही थी।
– राजेश की दुकान पर काम करने वाले नौकर ललित ने बताया कि वह मोहित को करीब 5 साल से जानते हैं।
– मोहित दुकान पर कुछ न कुछ अच्छा करने की कोशिश में रहता था।
– उसने काफी पहले ही आम लोगों के लिए स्मार्ट फोन देने की बात कही थी।