अजब-गजब

ये है दुनिया की सबसे बड़ी और तेज उड़ने वाली ‘नाव’! रफ्तार जानकर उड़ जायेंगे होश

चीन में ही विकसित दुनिया के सबसे बड़े सी प्लेन की रफ्तार की टेस्टिंग सोमवार को की गई. पानी के साथ-साथ जमीन से भी उड़ान भरने में सक्षम विशाल विमान एजी 600 का झांगे जलाशय पर सफल परीक्षण किया गया.
ये है दुनिया की सबसे बड़ी और तेज उड़ने वाली 'नाव'! रफ्तार जानकर उड़ जायेंगे होश

चीन एविएशन इंडस्ट्री जनरल एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड (सीएआईजीए) के मुताबिक, हुबेई प्रांत के जिंगमेन शहर में एजी 600 सी-प्लेन का परीक्षण सोमवार को 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया. सीएआईजीए ने मंगलवार को बताया कि एजी 600 का कूट नाम ‘कुनलोंग’ रखा गया है और परीक्षण के दौरान इसने सामान्य रूप से काम किया.


जमीन और पानी से उड़ान भरने में सक्षम दुनिया के सबसे बड़े विमान का दर्जा हासिल करने के लिए विकसित किए गए एजी 600 में घरेलू तौर पर निर्मित चार टर्बोप्रॉप इंजन लगे हैं और इसकी रेंज 12 घंटे है.


इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से समुद्री बचाव कार्य, जंगलों में लगी आग बुझाने और समुद्री निगरानी में किया जाएगा. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी. पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली उड़ान के बाद से इस विमान के कई सफल परीक्षण हुए हैं.

Related Articles

Back to top button