फीचर्डराष्ट्रीय

ये है भारत की बमबारी के पहले सबूत, पाकिस्तान ने जारी किए Photos

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जमकर बमबारी की. बताया जा रहा कि वायुसेना ने करीब 12 मिराज 2000 विमानों से PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बम बारी के कई फोटो भी ट्वीट किए हैं. जिसमें भारतीय बमों के शेल नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि भारत ने करीब 1 हजार किलो बम गिराए. इस हमले में कई आतंकी कैंप तबाह हो गए. सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे बहुत बड़ी कार्रवाई की है.
भारतीय एयरफोर्स के कई विमानों से तड़के पठानकोट एयरबेस और मध्य भारत से उड़ान भरी. मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के रडार को जाम किया.

इसके बाद मुजफ्फराबाद, चकोटी, बालाकोट में कई इलाकों में बम गिराए. बताया जा रहा है कि जैश के कई कैंप इस हमले में तबाह हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button