अजब-गजबमनोरंजन

ये है विनोद खन्ना की वो ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं…

विनोद खन्ना का ये मुस्कुराता हुआ चेहरा अब एक याद बन गया है. एक्टर और नेता विनोद खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन सभी की तरह इस मशहूर हस्ती की कई ख्वाहिशें  अधूरी रह गई हैं.

ये है विनोद खन्ना की वो ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं...

विनोद खन्ना के तीन बेटे हैं – राहुल, अक्षय और साक्षी. अक्षय कुमार को उन्होंने ‘हिमालयपुत्र’ में लॉन्च किया. लेकिन अक्षय  को तारीफ मिलने के बावजूद वह कभी टॉप के हीरो नहीं बन सके. इसका मलाल विनोद को हमेशा रहा.

ये है विनोद खन्ना की वो ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं...

राहुल ने कुछ आर्ट मूवीज कीं. हालांकि वह वीजे और एंकर के तौर पर ज्यादा पॉपुलर हुए. लेकिन पापा जितनी पहुंच वह भी नहीं बना सके.

ये है विनोद खन्ना की वो ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं...

खबर थी कि साक्षी को लॉन्च करने के लिए विनोद खन्ना ने बॉलीवुड में अपने पुराने कॉन्टैैक्ट्स निकाले थे. लेकिन कोई भी उनके काम नहीं आया और साक्षी का नाम भी बहुत कम लोग जानते हैं.

ये है विनोद खन्ना की वो ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं...

वैसे वह अपने बेटों की शादी भी नहीं देख पाए. हालांकि साक्षी खन्ना के पूनम पांडे और अमायरा दस्तूर को डेट करने की खबरें आती रही हैं. 

ये है विनोद खन्ना की वो ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं...

वैसे वह अपने बेटों की शादी भी नहीं देख पाए. हालांकि साक्षी खन्ना के पूनम पांडे और अमायरा दस्तूर को डेट करने की खबरें आती रही हैं. 

ये है विनोद खन्ना की वो ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं...

विनोद खन्ना हमेशा ही ये चाहते थे कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बहाल हो. 2003-04 विदेश राज्य मंत्री के पद पर होते हुए इस दिशा में प्रयास किए थे. लेकिन जब उऩ्होंने दुनिया छोड़ी तब ये रिश्ते सबसे खराब दौर में थे.

ये है विनोद खन्ना की वो ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं...

वैसे विनोद भाजपा जॉइन करने वाले शुरुआती अभ‍िनेताओं में से रहे हैं. ऐसे में उनकी दिली ख्वाहिश इसके शीर्ष पर पहुंचने की जरूर रही होगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि उनको पहचान मिली लेकिन रुतबा नहीं…

ये है विनोद खन्ना की वो ख्वाहिशें जो अधूरी रह गईं...जिंदगी में शांति के लिए विनोद खूब भटके. दूसरी शादी के बाद हालांकि उनकी जिंदगी में कुछ ठहराव आया. लेकिन फिर बच्चों और सेहत की परेशानी ने उनको घेर लिया.

 
 
 

Related Articles

Back to top button