ज्ञान भंडार
ये है सूरज से चार्ज होने वाली रात में इस सड़क का कारनामा कारनामा
बढ़ती POPULATION और POLLUTION की वजह से दुनिया के कई देश अब GLOBAL WARMING के खतरे को अहमियत देने लगे हैं और ECO FRIENDLY विकल्पों को आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। लेकिन पोलैंड ने एक कदम आगे बढ़ते हुए न केवल इन विकल्पों पर खासा ध्यान देने की ठानी है बल्कि अपनी सोलर पावर बाइक लेन की मदद से एक बेहद खूबसूरत रोड बनाने में भी सफलता हासिल की है।
राम रहीम के माही थियेटर में सारी फिल्में चलती थी टैक्स फ्री!
ल्यूमिनस ब्लू साइकल स्ट्रिप जो कि पोलेंड के उत्तर में स्थित है, को टीपीए इंस्टीट्यूट ने बनाया है। ये एक सिंथेटिक पदार्थ से बनी है, जो सूरज द्वारा चार्ज होने के बाद दस घंटे तक लाइट प्रदान कर सकती है। हालांकि पूरे दिन सूरज के द्वारा चार्ज करने पर ही यह दस घंटे तक लाइट प्रदान करने में सक्षम है।
.