जीवनशैली

ये है स्पेशल होममेड मर्दों वाला फेसपैक, लगायें सिर्फ 15 मिनट और देखें चमत्कार

जब भी फेसपैक लगाने की बात होती है, तो ऐसा समझा जाता है कि ये बात महिलाओं के लिए हो रही है। जबकि पुरूषों को महिलाओं से ज्यादा फेसपैक की ज़रूरत होती है। उनकी स्किन महिलाओं के मुकाबले ज्यादा ऑयली होती है। रेज़र का बार-बार प्रयोग करना और दिनभर प्रदूषण में रहने के कारण, चेहरा रूखा, ऑइली और गंदा हो जाता है। इसलिए पुरूषों के लिए ज़रूरी है कि वो ख़ास तरह का फेसपैक लगाएं, जिससे उनकी स्किन की ज़रूरत पूरी हो सके। हमने पुरूषों के लिए ऐसा ही ख़ास फैसपैक ढूंढ निकाला है। आइये जानते हैं ये फेसपैक बनाने और लगाने का तरीका।ये है स्पेशल होममेड मर्दों वाला फेसपैक, लगायें सिर्फ 15 मिनट और देखें चमत्कार

स्टेप 1

एक कप पानी को उबालें। खौल आने पर उसमें ग्रीन टी मिलाएं। इसे धीमी आंच पर 5 मिनट उबलने दें। अब इसे ठंडा होने दें। ग्रीन टी में भारी मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो बैक्‍टीरिया और झुर्रियों को दूर भगाते हैं। ये आपकी स्किन को कसा हुआ रखते में मदद करते हैं।

स्‍टेप 2

ग्रीन टी के घोल में आधा पका हुआ टमाटर या तो घिसकर या पीसकर मिला लें। टमाटर स्किन टैनिंग को नैचुरली दूर करके स्किन को ग्लो देता है। आप हफ्ते में 3 बार चेहरे पर टमाटर घिसेंगे तो भी काफी फायदा होगा।

स्टेप 3

भीगे हुए चावल को दरदरा पीसकर एक चम्मच इस पैक में मिला लें। ये आपके चेहरे के लिए स्क्रब का काम करेगा। इससे आपकी डेड स्किन निकल जाएगी।

स्टेप 4

आपका फेसपैक तैयार है। लेकिन इसे लगाने से पहले 3-4 मिनट के लिए चेहरे को स्टीम दें। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस एक बर्तन में गर्म पानी लें और चेहरा सावधानी से उसके पास ले जाकर उससे निकलती स्टीम चेहरे पर लें। आपके स्किन के पोर्स खुल जाएंगे, फिर ये पैक अच्छा काम करेगा।

स्टेप 5

अब अपनी उंगली की मदद से तैयार फेसपैक पूरे चेहरे पर लगाएं। गर्दन भी कवर करें। इसे 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। इस दौरान बोलें नहीं।

स्‍टेप 6

जब आपका फेसपैक सूखना शुरु हो जाए तब उस पर हल्‍का पानी लगा कर, स्‍क्रब करना शुरु करें। 3-4 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रबिंग के बाद हल्‍के गरम पानी से चेहरा धो लें।

स्पेट 7

चेहरा धोने के बाद चिल्ड वॉटर से एक बार फिर से चेहरा धोएं इससे आपके पोर्स बंद हो जाएंगे। या आप आइस क्यूब भी लगा सकते हैं। बाद में थोड़ा मॉइश्चुराइज़र चेहरे पर लगाना न भूलें।

Related Articles

Back to top button