फीचर्डराष्ट्रीय

ये है CM योगी का छुपा साथी, जो रहता है 20 साल से साये की तरह साथ…

आप शायद इस नाम से वाकिफ भी नहीं होंगे लेकिन दावे के साथ इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस शख्सियत को जानकर आपको एक फायदा जरूर मिलेगा और वह है यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना। क्या आपको पता है पिछले 20 साल से यह शख्स सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ है?  हुई न बड़ी बात! और कमाल देखिए, आज तक यह नाम कभी किसी के सामने नहीं आया। ये नाम उस वक्त सामने आया जब योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री की राजगद्दी संभाली और सीएम आवास में एंट्री की। सीएम आवास में जगह मिलने से यह नाम चर्चा में हैं। योगी आदित्यनाथ के सबसे खास और विश्वासपात्र लोगों में पहला नाम इन्हीं का आता है। इसलिए ये हमेशा योगी के साथ उनके साय की तरह रहते हैं।

 यह नाम है ‘बल्लू राय’….

आपकी जानकारी के लिए बता दें बीते 20 साल से ये योगी आदित्यनाथ की सेवादारी में लगे हैं। गोरक्षपीठ हो या सीएम हाउस, ये हर जगह योगी के साए की तरह नजर आते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि बल्लू राय का असल नाम ‘उमेश सिंह’ है। गोरखपुर जिले के पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के सिरसिया गांव के रहने वाले बल्लू लंबे वक्त से गोरक्षपीठ से जुड़े हैं। उनके परिवार की तीन पीढ़ियां इस पीठ से जुड़ी रही हैं।

Related Articles

Back to top button