जीवनशैली

ये 5 काम करने से सालों बाद भी घुली रहती है मैरिड लाइफ में मिठास

couple-love-54fee48f437e4_lहर पल रूप बदलती जिंदगी में कुछ तो तय होना चाहिए। एक साथी तो जरूर। ये पांच संकल्प आपके साथी को और नजदीक ले आएंगे और इस रिश्ते को भी नए अर्थ देंगे…वाकई ये 5 काम करने वाले दंपत्ति जिंदगी भर खुश रहते हैं। उनके बीच तकरार होती है, मतभेद होते हैं, लेकिन नहीं होती दिल से दूरी और न ही मनभेद…

प्रेम को अभिव्यक्त करें

अपने प्रिय को प्रेम जताने का कोई भी मौका हाथ से ना जाने दें। आपके प्यार की अभिव्यक्ति से वे और अच्छे से जान पाएंगे कि आप उन्हें कितना प्यार करती हैं और उनकी कितनी परवाह करती हैं। इससे आप दोनों के बीच प्यार और गहरा होगा। इसके लिए  कोई भारी-भरकम काम नहीं करने, सिर्फ इतना सा करना है कि हर सुबह एक प्यार भरी झप्पी के साथ उन्हें आई लव यू बोल दें।

डेट पर जाएं

आप कितने भी बरसों से साथ क्यों ना रह रहे हों, आज भी दोनों के लिए एकदूसरे का साथ उतना ही अहम है। रिश्ते को खूबसूरत बनाए रखने के लिए एकदूसरे के साथ वक्त गुजारें, अकेले बाहर जाएं। हर सप्ताह साथ वक्त गुजारने की प्लानिंग करें और निकल जाएं एक प्यारी सी डेट पर। साथ डिनर पर जाएं, मूवी देखें या फिर स्पा के लिए जाएं। ये डेट्स आप दोनों को एकदूसरे के करीब भी लाएंगी और रिश्ते को हमेशा तरोताजा बनाए रखेंगी

करीबी जरूरी

ये संकल्प आप दोनों को ही एकदूसरे के करीब रहने की आवश्यकता को बनाए रखेगा। अपने पार्टनर की इच्छाओं और जरूरतों का सम्मान करें और यथासंभव उन्हें पूरा करें। अचानक से उन्हें एक प्यार भरा स्पर्श देकर अचंभित कर दें। एक-दो दिन का भी समय मिले तो शहर से बाहर चलें जाएं और एकदूसरे के साथ समय गुजारें।

 

बहस नहीं

रिश्ते वही अच्छे और सफल होते हैं जहां एकदूसरे के प्रति अटूट भरोसा हो। छोटी-छोटी बातों पर एकदूसरे से उलझे नहीं। जो भी मसला हो उसे बात करके तुरंत सुलझा लें, लटकाएं नहीं। इससे आपकी एकदूसरे के प्रति समझ बढ़ती है मनमुटाव की गुंजाइश खत्म होगी।

एकदूसरे को कॉम्प्लिीमेंट्स से नवाजें

एकदूसरे के आत्मसम्मान को बढ़ाने के सारे प्रयास करें। जब भी मौका पड़े उनके हर अच्छे काम के लिए उन्हें  तुरंत बधाई दे दें। किसी नई डे्रस में वे अच्छे लग रहे हैं तब भी, उन्हें विश करने का मौका हाथ से ना जाने दें। एकदूसरे की छोटी-छोटी उपलब्धियों के लिए दिए गए कॉम्प्लिीमेंट्स आप दोनों को खुशमिजाज बनाए रखेंगे और रिश्ते को गहरा।

 

Related Articles

Back to top button