उत्तर प्रदेशराज्य

योगी ने अंधविश्वास को नकारा, बोले: नोएडा बार-बार आएंगे और मुख्यमंत्री भी रहेंगे

लखनऊ। यूपी के सीएम रहे वीर बहादुर से लेकर मायावती तक नोएडा आने पर कुर्सी जाने का अंधविश्वास आज योगी आदित्यनाथ के आगमन के साथ हवा में उड़ गया। उन्होंने कहा ही नहीं बल्कि साबित किया कि वह किसी तरह के अंधविश्वास को नहीं मानते। सीएम योगी ने आज नोएडा आने और कुर्सी जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि हम बार-बार नोएडा आएंगे और मुख्यमंत्री भी रहेंगे। आज तो वह आए ही साथ ही दो दिन बाद 25 दिसंबर को फिर नोएडा आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शिरकत करेंगे। योगी ने अंधविश्वास को नकारा, बोले: नोएडा बार-बार आएंगे और मुख्यमंत्री भी रहेंगे

कुर्सी जाने का अंधविश्वास 

  • वीर बहादुर सिंह 1988 में नोएडा आने के बाद चुनाव हार गए। नरायण दत्त तिवारी और कल्याण सिंह के साथ भी यही हुआ। 
  • मायावती ने 2007 में मुख्यमंत्री बनने के बाद इस अंधविश्वास को तोडऩे की कोशिश की और नोएडा का तीन बार दौरा किया। 
  • मुख्यमंत्री रहते मायवती आखिरी बार दिसंबर 2011 में आईं और 2012 का चुनाव में हारकर सत्ता से बाहर हो गईं। 
  • शायद इसी के चलते समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते नोएडा में आने की हिम्मत नहीं जुटा सके। 
  • आज भाजपा के सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ अंधविश्वास तोड़ने का साहस दिखाया तो चर्चा का विषय बना है। 

Related Articles

Back to top button