योजनाओं का मुख्य उद्देश्य निर्धन परिवारों को लाभान्वित कराना है -जिलाधिकारी
विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
लखनऊ : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री द्वारा चिन्हित विकास कार्यक्रमों समीक्षा बैठक डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, ओ0डी0एफ0, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन संचालित है जिनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवारों को लाभान्वित किया जाना है इन सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये । उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में शौचालय के निर्माण हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जाये।उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में खराब पडे हैण्डपम्पों को रिबोर कराया जाये जिससे पेयजल की समस्या न उत्पन्न हो । उन्होने कहा कि बन्द पडी पेयजल योजना को अविलम्ब चलाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाए संचालित की जा रही है उनके लाभार्थियो के बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराया जाये। जिलाधिकारी कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाये।
समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, समाज कल्याण/ पिछडावर्ग कल्याण/दिव्यांगजन सशक्त्किरण/महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, खाद एवं रसद, लोक निर्माण विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, बेसिक शिक्षा, कृषि, भूतत्व एवं खनिकर्म, सिचाई एवं जल संसाधन सहित विभिन्न योजनाओ की गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा, सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।